अपराध के खबरें

गया में पढ़ाई के लिए निकली छात्रा हुई गायब, 10 KM दूर मिला बैग और चप्पल


संवाद 


बिहार के गया में मंगलवार (14 मई) को घर से पढ़ाई के लिए निकली 10वीं की छात्रा गायब हो गई. घर से 10 किलोमीटर दूर कोसमा पहाड़ी के पास उसका बैग और चप्पल मिला, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की छानबीन में जुट गई. परिवार वालों के काफी खोजबीन के बाद भी छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला. घर वाले किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं. गया के डेल्हा थाना क्षेत्र की रहने वाली 10 की छात्रा मंगलवार को पास में ही अपने दोस्तों के साथ ग्रुप में पढ़ाई के लिए निकली थी, जब शाम तक घर नहीं लौटी तो घर वाले खोजबीन करने लगे. खोजबीन के क्रम में छात्रा का बैग और चप्पल घर से दस किलोमीटर दूर कोसमा पहाड़ी के पास मिला.

 उसके बाद परिजनों को चिंता होने लगी. 

किसी अनहोनी का डर उन्हें सताने लगा. हालांकि पुलिस डॉग स्क्वायड की सहायता से कोसमा पहाड़ी इलाकों में खोजबीन कर रही है, लेकिन छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला है. इस संबंध में लापता छात्रा के चाचा ने बताया, "मेरी भतीजी है, जो गया में रहकर पढ़ाई करती है. मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे ग्रुप डिस्कशन के लिए घर से निकली थी. शाम 6 बजे तक घर नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू किया. जब कुछ पता नहीं चला तो चंदौती थाना की पुलिस को इस बात की सूचना दी गई. कुछ ही देर के बाद उसके ट्यूशन वाले सर के मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि आपके कोचिंग के किसी बच्चे का बैग और चप्पल कोसमा पहाड़ी के फेंका हुआ है." वहीं, चंदौती थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि 10वीं की छात्रा लापता होने की जानकारी मिली थी. सूचना के बाद पुलिस खोजबीन में जुट गई. फिलहाल छात्रा का मोबाइल डिटेल खंगाला जा रहा है. डॉग स्क्वायड की सहायता ली जा रही है. छात्रा का सामान कोसमा पहाड़ी के समीप से बरामद किया गया है. पहाड़ी के पास तालाब में भी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला. बुधवार को फिर से घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की जाएगी, पुलिस हर बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live