अपराध के खबरें

आरा में नामांकन करने आए इस प्रत्याशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़ें क्या है पूरा मामला?


संवाद 


बिहार के आरा में गुरुवार(09 मई) को नॉमिनेशन करने आए भारतीय क्रांतिवीर पार्टी के निर्दलीय प्रत्याशी को पुलिस ने आरा समाहरणालय परिसर से गिरफ्तार कर लिया. कृष्ण पासवान अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गुरुवार की दोपहर नामांकन करने आए थे. उनके नामांकन करने की खबर पुलिस को पहले से ही थी और और समाहरणालय की घेराबंदी कर पुलिस ने उन्हें आराम से गिरफ्तार कर लिया. सूचना के अनुसार गिरफ्तार प्रत्याशी जिले के संदेश थाना क्षेत्र के काजीचक गांव निवासी मनु पासवान के पुत्र कृष्णा पासवान हैं. उनकी गिरफ्तारी संदेश थाना कांड संख्या 47/24 में धारा 307/504 कत्ल करने के प्रयत्न में हुई है. साथ ही संदेश थाने में पहले से उन पर कई मामले दर्ज हैं. कत्ल के प्रयास में निर्दलीय प्रत्याशी फरार चल रहे थे.पुलिस ने कृष्णा पासवान को इस बात का थोड़ा भी शक नहीं होने दिया कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने आई है. 

जैसे ही कृष्णा डीएम कार्यालय से बाहर निकले,

 तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. कृष्णा पासवान के समाहरणालय पहुंचते ही पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी कर दी थी.इस गिरफ्तारी पर भोजपुर एसपी नीरज कुमार ने बताया कि आपराधिक मामले होने के कारण से कृष्णा पासवान को गिरफ्तार किया गया है. उन पर धारा 307 लगा हुआ था माननीय न्यायालय के समक्ष उन्हें मौजूद किया जा रहा है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.बता दें कि लोकसभा चुनाव में खड़े होने के लिए आपराधिक किस्म के लोग भी नॉमिनेशन करते हैं, जिन पर कई अपराधिक मामले दर्ज होते हैं और काफी दिनों से पुलिस को इनकी तलाश होती है. ऐसे लोगों के नॉमिनेशन की जानकारी पुलिस को पहले ही हो जाती है और पुलिस वहां पहुंचकर इन्हें गिरफ्तार कर लेती है. 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live