प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सामने से देखकर छपरा में एक महिला रोने लगी. उसने बोला कि ऐसा लगा भगवान से उसकी भेंट हुई हो. महिला रोने लगी तो पीएम मोदी ने भी सिर पर हाथ रख दिया. महिला के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीते सोमवार (13 मई) को पीएम मोदी छपरा गए थे. इसी क्रम में यह सब कुछ हुआ है.दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छपरा में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आए थे. सारण लोकसभा सीट से राजीव प्रताप रूडी बीजेपी के उम्मीदवार हैं. इस लड़ाई में उनके सामने लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य हैं. चुनावी प्रचार के लिए जैसे ही सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छपरा आए और हेलीकॉप्टर से बाहर निकले तो बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं से उनकी भेंट हुई.
इसी क्रम में एक महिला रोने लगी.
महिला भावुक हो गई और आंखों से आंसू छलक पड़े. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उसने हाथ जोड़ लिया. प्रधानमंत्री ने सिर पर हाथ रखकर शांत कराया. महिला का नाम विभा देवी है. सारण महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कुसुम देवी के साथ वह पहुंची थी. वह भी बीजेपी से जुड़ी हुई है. जैसे ही सामने प्रधानमंत्री आए तो वह रोने लगी. पीएम मोदी ने चुप कराते हुए जय श्रीराम का नारा लगाया.विभा देवी से एबीपी न्यूज़ ने बात की. वायरल हो रहे वीडियो पर विभा देवी ने बोला कि वह पल बहुत अच्छा था. हमको ऐसा लगा कि आज भगवान से भेंट हो गई. पीएम मोदी के तीन वर्ष से भक्त हैं लेकिन जब से राम मंदिर बना है तब से और ज्यादा भक्त हो गए हैं.